Australian Open: शेल्बी रोजर्स को हराकर एरिना सबालेंका तीसरे दौर में

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 19, 2023 10:45AM
एडीलेड इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका शुरूआत में 1 . 3 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे सेट में रोजर्स को वापसी नहीं करने दी। अब उनका सामना एलिसे मर्टेंस या लौरेन डेविस से होगा।
मेलबर्न। पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6 . 3, 6 . 1 से हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। एडीलेड इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका शुरूआत में 1 . 3 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे सेट में रोजर्स को वापसी नहीं करने दी। अब उनका सामना एलिसे मर्टेंस या लौरेन डेविस से होगा।
इसे भी पढ़ें: Reid ने कहा कि वेल्स के खिलाफ बड़े अंतर से जीत के साथ शुरुआत नहीं करूंगा
अन्य मैचों में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को अमेरिकी क्वालीफायर कैटी वोल्निएट्स ने 6 . 4, 2 . 6, 6 . 2 से हराया। अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंडको हालांकि 19वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 1 . 6, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी। पुरूष वर्ग में 25वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6 . 4, 6 . 4, 6 . 1 से हराया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़