कोहली से टकराने से बचें, डुप्लेसिस की आस्ट्रेलिया को सलाह

avoid-confrontation-with-virat-kohli-faf-du-plessis-tells-australia
[email protected] । Nov 17 2018 5:59PM

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचे और उसके सामने चुप रहें।

मेलबर्न। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा है कि वे विराट कोहली से टकराने से बचे और उसके सामने चुप रहें। डु प्लेसिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ने इस साल की शुरूआत में खेली गई श्रृंखला में कोहली का सामना चुपचाप किया था। उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टकराव पसंद है। विराट कोहली भी उनमें से एक है।’’

दक्षिण अफ्रीका ने उस श्रृंखला में भारत को 2–1 से हराया था लेकिन कोहली ने तीन टेस्ट में 47–66 की औसत से 286 रन बनाये थे। डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘हर टीम में ऐसे एक दो खिलाड़ी हैं जिनके बारे में हम उनके खिलाफ खेलने से पहले बात करते हैं। हमारी रणनीति उनके सामने खामोश रहने की ही होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली शानदार खिलाड़ी है। हम उसके सामने चुप रहे लेकिन उसने फिर भी रन बनाये लेकिन बहुत ज्यादा नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़