ICC प्रतियोगिताओं में भारत का दबदबा खत्म करने का समय: अजहर
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने कहा कहा कि चैंपियन्स टाफी फाइनल में उनकी टीम के पास भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों में खराब रिकार्ड में सुधार करने का महत्वपूर्ण मौका रहेगा।
लंदन। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने कहा कहा कि चैंपियन्स टाफी फाइनल में उनकी टीम के पास भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों में खराब रिकार्ड में सुधार करने का महत्वपूर्ण मौका रहेगा। अजहर ने कहा, 'आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। लेकिन चीजें बदल सकती है और इस बार हमें यह तमगा हटाना होगा कि हम आईसीसी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने ओवल में अपनी टीम के अभ्यास सत्र के बाद पत्रकारों से कहा, 'इतिहास बदल सकता है और उम्मीद है कि हम इसे बदल सकते हैं।' भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में नाकआउट चरण के तीनों मैच जीते हैं लेकिन अजहर ने कहा कि उनकी टीम इस बार इसे बदल सकती है।
उन्होंने कहा, 'अगर हम जीत दर्ज करते हैं तो यह हैरानी भरा नहीं होगा। हम जब यहां आये थे तो किसी ने भी हमें दावेदार नहीं माना था। हम आठवें नंबर की टीम थे और हमने किसी ने कोई तवज्जो नहीं दी थी। लेकिन किसी ने मुझसे टूर्नामेंट से पहले पूछा कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेंगी और मैंने कहा था पाकिस्तान।' अजहर ने कहा, 'मुझे अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है। अगर हम जीत दर्ज करते हैं तो यह पूरे देश के लिये बहुत बड़ा तोहफा होगा।'
अन्य न्यूज़