अजहरूद्दीन का एचसीए अध्यक्ष पद का नामांकन रद्द

[email protected] । Jan 14 2017 4:12PM

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) अध्यक्ष पद के लिये भरे गये नामांकन पत्रों को आज निर्वाचन अधिकारी ने नामंजूर कर दिया।

हैदराबाद। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) अध्यक्ष पद के लिये भरे गये नामांकन पत्रों को आज निर्वाचन अधिकारी ने नामंजूर कर दिया। एचसीए सूत्रों ने बताया कि अजहर का आवेदन निर्वाचन अधिकारी के राजीव रेड्डी ने नामंजूर कर दिया क्योंकि उन्हें यह पक्का पता नहीं था कि बीसीसीआई ने उन पर मैच फिक्सिंग के लिये लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है या नहीं और वह एचसीए के मतदाता हैं या नहीं। सूत्रों ने कहा, ‘‘उनका (अजहर) नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद नामंजूर कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने बीसीसीआई को लिखा था कि क्या उन पर मैच फिक्सिंग के लिये लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है या नहीं। बीसीसीआई ने इसका जवाब नहीं दिया।’’ 

एक अन्य सूत्र ने हालांकि कहा कि निर्वाचन अधिकारी को बीसीसीआई के बजाय लोढ़ा समिति को लिखना चाहिए था। इसके अलावा यह भी मसला है कि अजहर एचसीए के मतदाता हैं या नहीं। अजहर से जब उनका नामांकन रद्द किये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुखी और निराश हूं। मुझे अदालत ने सभी आरोपों से बरी कर रखा है।’’ अजहरूद्दीन ने इस सप्ताह के शुरू में एचसीए के शीर्ष पद के लिये नामांकन भरा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़