नासिर हुसैन ने की बाबर आजम की तारीफ, कहा- 'वह कोहली, स्मिथ और विलियम्सन के कद के खिलाड़ी हैं'

BABAR AZAM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान के बाबर आजम कोहली, स्मिथ और विलियमसन के कद का खिलाड़ी है।हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वे फैब फोर (कोहली, स्मिथ, न्यूजीलैंड के विलियमसन और रूट) के बारे में बात करते रहते हैं- यह फैब फाइव है और बाबर आजम भी इसमें शामिल है।’’

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि क्रिकेट जगत पाकिस्तान के बाबर आजम को विराट कोहली और केन विलियमसन के कद के खिलाड़ियों के बीच जगह देकर ‘फैब फोर’ की जगह ‘फैब फाइव’ के बारे में बात करें। फिलहाल खेल रही आधुनिक युग की दिग्गज चौकड़ी में आस्ट्रेलिया के स्टार स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी शामिल हैं। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वे फैब फोर (कोहली, स्मिथ, न्यूजीलैंड के विलियमसन और रूट) के बारे में बात करते रहते हैं- यह फैब फाइव है और बाबर आजम भी इसमें शामिल है।’’

इसे भी पढ़ें: पूर्व हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मिकी के घर में घुसा बारिश का पानी, सरकार से लगाई गुहार

पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 69 रन बनाए। हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शर्मनाक है। पाकिस्तान अपने घर से दूर खेल रहा है, हमेशा यूएई में खेल रहा है जहां उसके खिलाड़ियों को देखने के लिए कोई नहीं है। पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट की परछाई में छिपा हुआ है, इससे उबर नहीं पा रहा, आईपीएल में नहीं खेल पा रहा और ना ही भारत में।’’ हुसैन ने कमेंटरी के दौरान कहा, ‘‘अगर वह विराट कोहली होता को सभी उसके बारे में बात करते, लेकिन वह बाबर आजम है इसलिए कोई उसके बारे में बात नहीं कर रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़