बाबर, हसन ने पाकिस्तान को 74 रन से जीत दिलाई
बाबर आजम के शतकीय प्रहार और हसन अली के पांच विकेट की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 74 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पाक टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाये।
प्रोविडेंस। बाबर आजम के शतकीय प्रहार और हसन अली के पांच विकेट की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 74 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पाकिस्तानी टीम ने पांच विकेट पर 282 रन बनाये। इसके बाद वेस्टइंडीज को 44–5 ओवर में 208 रन पर आउट कर दिया। कप्तान जासन होल्डर ने सर्वाधिक 68 रन बनाये जो अली का शिकार हुए। बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर भेजे गए आजम ने नाबाद 125 रन बनाये जो वनडे में उनका पांचवां और कैरेबियाई टीम के खिलाफ पांच पारियों में चौथा शतक है।
उन्होंने 132 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में तीन छक्के और सात चौके जड़े। इमाद वसीम ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए नाबाद 43 रन बनाये। दोनों ने छठे विकेट की अटूट साझेदारी में 99 रन जोड़े। बल्लेबाजों की मददगार पिच पर कैरेबियाई टीम ने गैर जिम्मेदाराना शाट्स खेलते हुए छह विकेट 75 रन पर गंवा दिये। होल्डर और एशले नर्स (44) ने सातवें विकेट के लिये 58 रन जोड़कर टीम को और शर्मिंदगी से बचाया।
अन्य न्यूज़