बैडमिंटन खिलाड़ी रिया मुखर्जी मुख्य ड्रा के पहले दौर में लिंडा जेचिरी से भिड़ेंगी

badminton-player-riya-mukerjee-will-clash-with-linda-jechiri-in-the-first-round-of-the-main-draw

पुरूष युगल क्वालीफायर में भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 51 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के ली फांग चि और लु चिया पिन को 21-15 17-21 21-19 से शिकस्त दी।

बासेल। युवा बैडमिंटन खिलाड़ी रिया मुखर्जी और भारतीय पुरूष युगल की दो जोड़ियों ने मंगलवार को योनेक्स स्विस ओपन के मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया। मुखर्जी ने क्वालीफाइंग मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को आधे घंटे में 21-15 21-10 से मात दी। अब वह मुख्य ड्रा के पहले दौर में लिंडा जेचिरी से भिड़ेंगी। पुरूष युगल क्वालीफायर में भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 51 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के ली फांग चि और लु चिया पिन को 21-15 17-21 21-19 से शिकस्त दी। 

इसे भी पढ़ें: स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे साइना, समीर

कृष्ण प्रसाद गार्गा और ध्रुव कपिला की एक अन्य भारतीय जोड़ी ने जर्मनी की जार्ने गेस और जान कोलिन वोल्कर को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 19-21 21-18 से पराजित किया। हालांकि बी सुमित रेड्डी और पूजा ढांडू की मिश्रित युगल जोड़ी क्वालीफाइंग की बाधा पार नहीं कर पायी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़