बजरंग और संदीप यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में

Bajrang and Sandeep Yasser in the final of the International Competition
[email protected] । Jul 29 2018 10:40AM

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और संदीप तोमर ने आज इस्तांबुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बूते फाइनल में जगह पक्की की तो वहीं विक्की को फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

नयी दिल्ली। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और संदीप तोमर ने आज इस्तांबुल में यासर दोगु अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बूते फाइनल में जगह पक्की की तो वहीं विक्की को फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस महीने की शुरुआत में जोर्जिया के तबलिसी ग्रां प्री में स्वर्ण जीतने वाले बजरंग ने विश्व चैम्पियनशिप में तुर्की मुस्तफा काया से मिली हार का बदला लेते हुए 70 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में तकनीकी श्रेष्ठता (15-4) से हराया।

उन्होंने अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखते हुए सेमीफाइनल में ईरान के योनेस इमामिचोघाई को हराया। संदीन ने फाइनल में पहुंचने के सफर में तीन खिलाड़ियों को मात दी। उन्होंने बेलारूस के अंद्रेयेयू यूलादजिस्लायू (7-4), अजरबैजान के पारविज इब्राहिमोव (3-1) और हाजांजादा मिर्सालाल (6-4) को हराया। विक्की ने 57 किग्रा वर्ग में यूक्रेन के आर्मेन अराकेलियन पर 9-7 से जीत के साथ कांस्य पदक जीता। विक्की बेलारूस के डिजिमिक रिनचिनौ से बहुत करीब सेमीफाइनल 5-5 से हराया गये।

स्कोर बराबर होने के बाद जिसे डिजिमिक को विजेता घोषित किया गया क्योंकि उन्होंने आखिरी अंक हासिल किया था। अमित (65 किग्रा), जितेन्द्र (74 किग्रा), पवन (86 किग्रा) और दीपक (92 किग्रा) का सफर पदक राउंड में पहुंचने से पहले से खत्म हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़