बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 48 रनो से हराया

Bangladesh beat West Indies by 48 runs in first ODI
[email protected] । Jul 23 2018 10:57AM

तामिम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने टेस्ट श्रृंखला की हार को भुलाते हुए पहले वनडे मैच में आज वेस्टइंडीज को 48 रन से हराया।

गयाना। तामिम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने टेस्ट श्रृंखला की हार को भुलाते हुए पहले वनडे मैच में आज वेस्टइंडीज को 48 रन से हराया। मैन आफ द मैच तामिम ने नाबाद 130 रन बनाये जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। शाकिब ने 97 रन की पारी खेली। 

दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 207 रन की साझेदारी की। इनकी पारियों के दम पर बांग्लादेश ने चार विकेट पर 279 रन बनाये। बाद में मशरेफ मुर्तजा ने 37 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी वजह से वेस्टइंडीज टीम नौ ओवर में 231 रन ही बना सकी। क्रिस गेल और शिमरोन हेटमेयर के क्रीज पर रहते वेस्टइंडीज टीम लक्ष्य की ओर बढती दिख रही थी। 

गेल 40 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि हेटमेयर 52 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे। आखिरी विकेट के लिये देवेंद्र बिशू और अलजारी जोसेफ ने 59 रन जोड़े लेकिन हार को नहीं टाल सके। बांग्लादेश के लिये मुशफिकर रहीम ने भी 11 गेंद में 30 रन बनाये। आखिरी दो ओवर में बांग्लादेशी टीम ने 43 रन जोड़े। तामिम ने अपनी पारी में 160 गेंद खेलकर दस चौके और तीन छक्के लगाये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़