जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए खालिद अहमद बांग्लादेश टीम में शामिल

bangladesh-call-uncapped-pacer-for-zimbabwe-test
[email protected] । Oct 25 2018 7:48PM

बांग्लादेश ने सिलहट में तीन नवंबर से जिंबाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज खालिद अहमद को जगह दी है जिन्हें पदार्पण का इंतजार है।

चटगांव। बांग्लादेश ने सिलहट में तीन नवंबर से जिंबाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज खालिद अहमद को जगह दी है जिन्हें पदार्पण का इंतजार है। जुलाई में वेस्टइंडीज में अपनी पिछली टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त झेलने वाले बांग्लादेश चोटिल आलराउंडर साकिब अल हसन और बल्लेबाज तमीम इकबाल की गैरमौजूदगी में टीम में पांच बदलाव किए हैं।

छब्बीस साल के खालिद के अलावा बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन, स्पिनर नजमुल इस्लाम और आलराउंडर आरिफुल हक को टीम में शामिल किया गया है जिन्हें पदार्पण का इंतजार है। टखने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से बाहर रहे तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाजों रुबेल हुसैन, कमरूल इस्लाम और विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को टीम से बाहर कर दिया गया है। नियमित टेस्ट कप्तान साकिब की गैरमौजूदगी में महमूदुल्ला रियाद टीम की अगुआई करेंगे।

टीम इस प्रकार है:- महमूदुल्ला रियाद (कप्तान), इमरूल कायेस, लिटन दास, मोमीनुल हक, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, आरिफुल हक, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद और नजमुल इस्लाम।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़