शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टेस्ट टीम में वापसी
[email protected] । Nov 17 2018 7:04PM
चोट से वापसी कर रहे कप्तान शाकिब अल हसन को 22 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को घोषित की गयी 13 सदस्यीय बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया है।
ढाका। चोट से वापसी कर रहे कप्तान शाकिब अल हसन को 22 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को घोषित की गयी 13 सदस्यीय बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया है। अंगुली में चोट के बाद सितंबर में शाकिब को सर्जरी करानी पड़ी थी। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई घरेलू टेस्ट श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे। मुख्य चयनकर्ता मिनजाउल अबेदिन ने कहा कि यह हरफनमौला खिलाड़ी चोट से उम्मीद से पहले ही उबर चुका है।
मिनजाउल ने एएफपी से कहा, ‘‘फिजियो ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने की अनुमति दे दी है। उनकी अंगुली में अब कोई दर्द नहीं है और वह पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’ शाकिब को बायें हाथ के स्पिनर नजमुल हुसैन की जगह टीम में शामिल किया गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़