मोमीनुल और मुशफिकुर के शतक से बांग्लादेश मजबूत

bangladesh-strong-with-century-of-mominul-and-mushfiqur
[email protected] । Nov 11 2018 5:55PM

मोमीनुल हक और मुशफिकुर रहीम के शतक और दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी से बांग्लादेश ने रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मोमीनुल ने 161 जबकि मुशफिकुर ने नाबाद 111 रन की पारी खेली

ढाका। मोमीनुल हक और मुशफिकुर रहीम के शतक और दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी से बांग्लादेश ने रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मोमीनुल ने 161 जबकि मुशफिकुर ने नाबाद 111 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले दिन पांच विकेट पर 303 रन बनाए।

मोमीनुल और मुशफिकुर ने चौथे विकेट के लिए 266 रन जोड़े जिससे बांग्लादेश की टीम 23 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद वापसी करने में सफल रही। टीम ने पिछली नौ टेस्ट पारियों में पहली बार 200 रन के आंकड़े को पार किया। मोमीनुल ने अपने सातवें टेस्ट शतक के दौरान 242 गेंद में 19 चौके जड़े जबकि मुशफिकुर के छठे टेस्ट शतक में नौ चौके शामिल हैं।

इससे पहले बांग्लोदश की ओर से चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड मोमीनुल और लिटन दास के नाम था जिन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 180 रन जोड़े थे। जिंबाब्वे को शुरूआती सफलता के बाद इस साझेदारी को तोड़ने के लिए दूसरी नयी गेंद का इंतजार करना पड़ा जब तेंडाई चतारा ने मोमीनुल को गली में ब्रायन चारी के हाथों कैच कराया।  काइल जार्विस ने इसके बाद रात्रि प्रहरी ताइजुल इस्लाम (04) को भी पवेलियन भेज।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़