तमीम के शतक से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज से श्रृंखला जीती

Bangladesh won the series from West Indies by Tamim century
[email protected] । Jul 29 2018 2:39PM

क्रिस गेल (73) और शाई होप (64) ने भी अर्धशतक जमाये। बांग्लादेश ने इस तरह से पिछले नौ वर्षों में एशिया के बाहर पहली बार कोई श्रृंखला जीती।

बासेटेरे (सेंट कीट्स एवं नेविस)। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के शतक से बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के आखिरी ओवरों के अच्छे प्रयासों के बावजूद तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 18 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। तमीम (103) के श्रृंखला के दूसरे शतक और महमुदुल्लाह (नाबाद 67) के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने छह विकेट पर 301 रन बनाये। 

वेस्टइंडीज इसके जवाब में रोवमैन पावेल के 41 गेंदों पर नाबाद 74 रन के बावजूद छह विकेट पर 283 रन ही बना पाया। क्रिस गेल (73) और शाई होप (64) ने भी अर्धशतक जमाये। बांग्लादेश ने इस तरह से पिछले नौ वर्षों में एशिया के बाहर पहली बार कोई श्रृंखला जीती। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

मशरेफी मुर्तजा ने टास जीतकर फिर से पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तमीम ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी तथा 124 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने तीन मैचों में 143.5 की औसत से 287 रन बनाये। उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़