ला लिगा में अन्य टीमों की तुलना में कई गुना बेहतर है बार्सिलोना: मेस्सी

Barcelona is much better than other teams in La Liga, says Messi
[email protected] । Apr 30 2018 12:57PM

लियोनेल मेस्सी बार्सिलोना की ला लिगा में दस सत्र में सातवें खिताब से बेहद उत्साहित हैं और इस स्टार फुटबालर ने कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है।

मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी बार्सिलोना की ला लिगा में दस सत्र में सातवें खिताब से बेहद उत्साहित हैं और इस स्टार फुटबालर ने कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने ला लिगा में अपनी 30वीं हैट्रिक पूरी की जिससे बार्सा ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को 4-2 से हराकर 25वीं बार लीग का खिताब जीता।   मेस्सी ने बार्सिलोना के टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘हम अपने प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है। हमने पूरे सत्र में एक भी मैच नहीं गंवाया।’

उन्होंने कहा, ‘इस रूप में यह बेहद खास ला लिगा रहा क्योंकि हमने एक भी मैच नहीं गंवाया। हमें भी कुछ मुश्किलों से गुजरना पड़ा लेकिन हमने बिना मैच गंवाये तमाम बाधाओं को पार किया जो कि अविश्वसनीय है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़