ला लिगा में अन्य टीमों की तुलना में कई गुना बेहतर है बार्सिलोना: मेस्सी
लियोनेल मेस्सी बार्सिलोना की ला लिगा में दस सत्र में सातवें खिताब से बेहद उत्साहित हैं और इस स्टार फुटबालर ने कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है।
मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी बार्सिलोना की ला लिगा में दस सत्र में सातवें खिताब से बेहद उत्साहित हैं और इस स्टार फुटबालर ने कहा कि उनकी टीम अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है। अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने ला लिगा में अपनी 30वीं हैट्रिक पूरी की जिससे बार्सा ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को 4-2 से हराकर 25वीं बार लीग का खिताब जीता। मेस्सी ने बार्सिलोना के टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘हम अपने प्रतिद्वंद्वियों से कई गुणा बेहतर है। हमने पूरे सत्र में एक भी मैच नहीं गंवाया।’
🏆 No matter how many trophies we win, it never gets old! 💙❤️#7heChamp10ns pic.twitter.com/OUoaup7OGd
— FC Barcelona 🏆🏆 (@FCBarcelona) April 29, 2018
उन्होंने कहा, ‘इस रूप में यह बेहद खास ला लिगा रहा क्योंकि हमने एक भी मैच नहीं गंवाया। हमें भी कुछ मुश्किलों से गुजरना पड़ा लेकिन हमने बिना मैच गंवाये तमाम बाधाओं को पार किया जो कि अविश्वसनीय है।’
🏆C A M P E O N E S🏆 pic.twitter.com/DPL5IvvnUQ
— Samuel Umtiti (@samumtiti) April 29, 2018
अन्य न्यूज़