मेस्सी का नहीं चला जादू, ग्रानाडा से हारी बार्सिलोना टीम

लेकिन ग्रानाडा ने रामोन अजीज के दूसरे ही मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली। इसके बाद एलवारो वाडिलो ने 66वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील किया।
मैड्रिड। बार्सिलोना को स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले में ग्रानाडा से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। बार्सिलोना के लिये लियोनल मेस्सी और अंसू फाती ने शुरूआती एकादश में शुरूआत नहीं की। मेस्सी अब भी पूरी तरह फिट नहीं दिखते। दोनों हाफ टाइम में मैदान पर उतरे।
Granada weren’t even in La Liga last season.
— B/R Football (@brfootball) September 21, 2019
They’re on top of it right now 🔥 pic.twitter.com/fqgICWLlWs
इसे भी पढ़ें: लिवरपूल को शुरुआती मैच में नापोली के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना
लेकिन ग्रानाडा ने रामोन अजीज के दूसरे ही मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली। इसके बाद एलवारो वाडिलो ने 66वें मिनट में पेनल्टी को गोल में तब्दील किया। बार्सिलोना ने अभी तक केवल दो ही मैच में जीत हासिल की है और उसके केवल सात ही अंक हैं। यह 1994 के बाद से उसकी सत्र में काफी खराब शुरूआत है।
