मेसी फिर से चोटिल, विलारियाल के खिलाफ 2-1 से बार्सिलोना की जीत

barcelona-s-winn-lionel-messi-injured
[email protected] । Sep 25 2019 11:41AM

बार्सिलोना के लिये एंटोइन ग्रिजमान ने छठे मिनट और आर्थर मेलो ने 15वें मिनट में गोल दागकर टीम को आगे कर दिया। इसके बाद विलारियाल के लिये एकमात्र गोल सांटी कार्जोला ने 44वें मिनट में किया।

मैड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने ला लिगा टूर्नामेंट में मंगलवार को विलारियाल पर 2-1 की जीत हासिल की लेकिन मैच के दौरान उसके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी चोटिल हो गये। सोमवार को ‘फीफा प्लेयर आफ द ईयर’ पुरस्कार जीतने वाले मेस्सी को मैच में पहले हाफ में उपचार करवाना पड़ा और उन्हें बायीं जांघ में समस्या हो रही थी। इसके कारण वह ब्रेक के बाद मैच में नहीं उतर सके और उनकी जगह ओयूस्माने डेम्बले को उतारना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: रोनाल्‍डो को पछाड़ लियोनेल मेसी ने जीता फीफा प्‍लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

बार्सिलोना के लिये एंटोइन ग्रिजमान ने छठे मिनट और आर्थर मेलो ने 15वें मिनट में गोल दागकर टीम को आगे कर दिया। इसके बाद विलारियाल के लिये एकमात्र गोल सांटी कार्जोला ने 44वें मिनट में किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़