मेस्सी के ऐतिहासिक गोल से 11 साल में आठवीं बार चैम्पियन बना बार्सीलोना
अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी के 62वें मिनट में किये गये गोल से बार्सीलोना की टीम 11 साल में आठवीं बार स्पेन की घरेलू लीग की चैम्पियन बनीं। बार्सिलोना का यह 26वां ला लीगा खिताब है जिससे वह इस खिताब को रिकार्ड 33 बार जीतने वाले रीयाल मैड्रिड के और करीब पहुंच गया।
मैड्रिड, 28 अप्रैल (एएफपी) दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेस्सी के एकमात्र गोल से बार्सीलोना ने शनिवार को यहां लेवांटे को 1-0 से हराकर तीन मैच बाकी रहते ही ला लीगा का खिताब पक्का कर लिया। इस जीत से बार्सीलोना ने दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर नौ अंकों की विजयी बढ़त हासिल कर ली है।
🏆 @LaLiga CHAMPIONS 2018-2019!
— FC Barcelona (@FCBarcelona) April 27, 2019
8 leagues in 11 years.
Making the extraordinary seem normal.
🖌🎨 #WeColorLaLiga 🔵🔴 pic.twitter.com/8GF2paM493
इसे भी पढ़ें: जूनियर बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप कल से कोल्हापुर में खेली जाएगी
अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी के 62वें मिनट में किये गये गोल से बार्सीलोना की टीम 11 साल में आठवीं बार स्पेन की घरेलू लीग की चैम्पियन बनीं।बार्सिलोना का यह 26वां ला लीगा खिताब है जिससे वह इस खिताब को रिकार्ड 33 बार जीतने वाले रीयाल मैड्रिड के और करीब पहुंच गया।
अन्य न्यूज़