कोरोना के कारण बीसीबी ने मुशफिकुर रहीम को नहीं दी अभ्यास के लिए मंजूरी

 बीसीबी

बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। वे घर पर अभ्यास करें।

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास शुरू करने की गुजारिश कोरोना वायरस महामारी के चलते सुरक्षा चिंताओं को लेकर नामंजूर कर दी। बीसीबी ने कहा कि अभी मीरपुर स्टेडियम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘क्रिकबज’ से कहा ,‘‘ मुशफिकुर ने हमसे संपर्क किया था। वह अभ्यास शुरू करना चाहता था लेकिन हमने उससे कहा कि अभी सुरक्षित समय नहीं है। वे घर पर अभ्यास करें।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का नहीं दिखा डर! हंगरी कप फुटबॉल फाइनल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की उड़ी धज्जियां

अभ्यास महत्वपूर्ण है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ और खिलाड़ी अभ्यास शुरू करना चाहते थे लेकिन हमारा संदेश सबके लिये समान है। हम अपने स्टेडियमों को संक्रमण मुक्त कर रहे हैं लेकिन अभी यह काम पूरा नहीं हुआ है।’’ बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 55000 से अधिक मामले पाये गए हैं और 746 लोगों की मौत हो चुकी है। चौधरी ने कहा ,‘‘ हम जल्दबाजी नहीं कर सकते। कई देशों में क्रिकेट बहाल हो रहा है। हम भी करेंगे लेकिन अभी तारीख नहीं बता सकते।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़