क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करने के लिए BCCI और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने साइन किया MoU

BCCI

बीसीसीआई, अमीरात बोर्ड ने क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए है।इस मौके पर शाह के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल भी मौजूद थे। भारत को कोरोना वायरस के बढ़तेमामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के13वें संस्करण का आयोजन यूएई में के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में हो रहा है।

दुबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शनिवार को दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) और मेजबान समझौते पर हस्ताक्षर किए। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 महामारी से फीफा विश्व कप और क्लब विश्व कप का कार्यक्रम प्रभावित

शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैंने और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरोनी के साथ हमारे देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई और ईसीबी की ओर से समझौता ज्ञापन और मेजबानी समझौते पर हस्ताक्षर किए।’’ इस मौके पर शाह के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल भी मौजूद थे। भारत को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़