बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को कारण बताओ नोटिस दिया

bcci-give-show-cause-notice-to-dinesh-karthik
[email protected] । Sep 7 2019 12:12PM

इस घटनाक्रम से जुड़े बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि हां, दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी त्रिन्बागो नाइट राइडर्स के एक प्रोमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने को लेकर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। त्रिन्बागो नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान हैं। गौरतलब है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने वाले कार्तिक सबसे विवादास्पद खिलाड़ी थे और फिलहाल वह टीम से बाहर हैं। 34 वर्षीय कार्तिक त्रिन्बागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में और सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए सीपीएल के पहले मैच में भी दिखे थे।

इसे भी पढ़ें: 15 साल की शेफाली के भारतीय टीम में चयन से खुश हैं अनिरुद्ध चौधरी

इस घटनाक्रम से जुड़े बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि हां, दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

हमें तस्वीरें मिली हैं जिनमें कार्तिक त्रिन्बागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने उन्हें नोटिस जारी कर यह सवाल पूछा है कि उनका कांट्रैक्ट रद्द क्यों ना कर दिया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़