BCCI के शीर्ष अधिकारी नाडा मुद्दे पर इंतजार की नीति अपनायेंगे

BCCI top official will adopt a policy of waiting on the NADA issue
[email protected] । Jul 23 2018 9:23AM

बीसीसीआई ने आज कोलकाता में शीर्ष अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के अंतर्गत आने के संबंध में इंतजार करने की नीति अपनाने का फैसला किया।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने आज कोलकाता में शीर्ष अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के अंतर्गत आने के संबंध में इंतजार करने की नीति अपनाने का फैसला किया। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना , कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी भी शामिल थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी इस बैठक में विनोद राय की अगुवाईवाली प्रशासकों की समिति (सीओए) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। 

नाडा लंबे समय से बीसीसीआई को अपने अंतर्गत लाना चाहता है लेकिन देश की सबसे अमीर खेल संस्था ने इससे इनकार कर दिया क्योंकि वह राष्ट्रीय खेल महासंघ के अंतर्गत नहीं आना चाहता। कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने आज कहा , ‘‘ सीईओ राहुल जौहरी ने हमें बीसीसीआई के डोपिंग रोधी नीति पर मौजूदा पक्ष , नाडा और आईसीसी के साथ संवाद के बारे में अपडेट किया। हालांकि अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। हमने इस मुद्दे पर कुछ चर्चायें की है। लेकिन किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले कुछ और बैठक करेंगे। इसमें थोड़ा समय लगेगा। ’’ 

शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों जैसे विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को इस विवादास्पद ‘ स्थान बताने के नियम ’ के बारे में मनाना मुश्किल होगा जिसमें खिलाड़ियों को डोपिंग रोधी संस्था को परीक्षण के लिये पहले ही अपने स्थान के बारे में बताना होगा। भारतीय क्रिकेटर इस नियम के खिलाफ हैं क्योंकि उन्हें डर है कि इससे उनकी निजता का उल्लघंन होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़