IPL प्लेऑफ की टाइमिंग को लेकर BCCI कोषाध्यक्ष ने उठाये सवाल

BCCI treasurer raises questions about timing of IPL playoffs
[email protected] । May 12 2018 7:53PM

प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई के मुख्य पदाधिकारियों के बीच मतभेद फिर उजागर हो गए जब कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने आईपीएल प्लेआफ का समय रात आठ बजे की बजाय सात बजे करने के फैसले पर सवाल उठाये।

नयी दिल्ली। प्रशासकों की समिति और बीसीसीआई के मुख्य पदाधिकारियों के बीच मतभेद फिर उजागर हो गए जब कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने आईपीएल प्लेआफ का समय रात आठ बजे की बजाय सात बजे करने के फैसले पर सवाल उठाये। राजीव शुक्ला की अध्यक्षता वाली आईपीएल संचालन परिषद ने फैसला लिया है कि आखिरी दौर के मैच जल्दी शुरू होंगे।

सीओए प्रमुख विनोद राय ने कोषाध्यक्ष को अपने जवाब में लिखा कि यह फैसला शुक्ला की जानकारी में लिया गया है। कोषाध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि यह निर्णय लेने की अस्थायी प्रक्रिया है और यह भी पता नहीं है कि संचालन परिषद के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी है या नहीं। राय ने कहा कि चूंकि प्लेआफ में एक दिन में एक ही मैच होना है और पुरस्कार वितरण समारोह में काफी समय लगता है तो मैच सात बजे शुरू करना ठीक है।

वहीं चौधरी ने सीओए को लिखे ईमेल में कहा कि  इस तरह का फैसला सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर टूर्नामेंट से पहले लिया जाना चाहिये था। टूर्नामेंट के दौरान यह करना सही नहीं है। इससे लगता है कि निर्णय लेने की प्रक्रिया अस्थायी है। फाइनल में अब ज्यादा समय नहीं है और इस समय ऐसे फैसले नहीं लिये जा सकते। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़