वेस्टइंडीज के खिलाफ मकाबले से पहले भाकतीय टीम में जनकर बहाया नेट पर पसीना

before-converting-against-the-west-indies-sweat-on-the-net-in-the-first-semester
[email protected] । Jun 27 2019 9:02AM

इस तेज गेंदबाज को पाकिस्तान पर भारत की जीत के दौरान चोट लग गयी थी और उन्हें कोई परेशानी नहीं दिखी, उन्होंने फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और गेंदबाजी कोच भरत अरूण से बात की।

मैनचेस्टर। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग सत्र के दौरान विकेटकीपिंग की तो भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट पर काफी समय तक गेंदबाजी की जिससे देखते हुए लगता है कि वह पूरी तरह से फिट हैं। बल्लेबाजी नेट पर महेंद्र सिंह धोनी धीमे गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्रोक लगाने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि वह क्रिकेट गेंद के नैसर्गिक स्वीपर नहीं हैं। जब पारपंरिक शाट से रन नहीं बनते तो स्वीप शाट को स्पिनरों के खिलाफ हमेशा प्रभावशाली शाट समझा जाता है। 

प्रसाद ने बाद में डीप से ताकतवर थ्रो भी लपके और रिजर्व विकेटकीपर ऋषभ पंत ने नेट पर काफी समय बिताया और आउटफील्डिंग भी की जिसमें कुछ हवा में कैच लेना भी शामिल रहा। यह संकेत है या नहीं, इसे सुनिश्चित नहीं किया जा सकता लेकिन विजय शंकर भारतीय टीम प्रबंधन की पहली पसंद रहे हैं और वे इसमें कुछ बदलाव की भी इच्छा नहीं रखते हैं। गुरुवार को भुवनेश्वर ने गेंदबाजी स्पाइक पहने और फुल रन-अप से गेंदबाजी की जबकि पूर्व विकेटकीपर प्रसाद ने विकेटकीपिंग की। 

इसे भी पढ़ें: पाक ने न्यूजीलैंड का विजय रथ रोका, नाकआउट की उम्मीद बढ़ायी

इस तेज गेंदबाज को पाकिस्तान पर भारत की जीत के दौरान चोट लग गयी थी और उन्हें कोई परेशानी नहीं दिखी, उन्होंने फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और गेंदबाजी कोच भरत अरूण से बात की। बल्कि अरुण ने स्पष्ट किया कि अगर भुवनेश्वर पूरी तरह फिट होते हैं तो वह मोहम्मद शमी की जगह ही खेलेंगे, भले ही शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली हो। हालांकि ऐसी भी संभावना हो सकती है कि भारत उन्हें एक और मैच में आराम दे दे। अरुण ने कहा, ‘‘भुवनेश्वर की चोट चिंता का विषय नहीं है। यह हल्की सी चोट है जिसके लिये हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे। और यह हमारे लिये शमी को मैचों में खिलाने का मौका भी था। लेकिन उसने कहीं ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो हमारे लिये अच्छा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम परिस्थितियों के हिसाब से फैसला करेंगे। लेकिन भुवी ने शानदार प्रदर्शन किया है इसलिये हमारे लिये काफी दुविधा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़