रोलां गैरां पर संयमित रहना अहम होगा: युकी भांबरी

Being patient will be key at Roland Garros: Yuki Bhambri
[email protected] । Apr 26 2018 7:01PM

क्ले कोर्ट भले ही युकी भांबरी का पसंदीदा नहीं हो लेकिन उनका कहना है कि वह फ्रेंच ओपन की चुनौती के लिये तैयार हैं और लंबी रैलियों के दौरान रोलां गैरां में संयमित रहना ही उनके पहले अभियान के लिये अहम होगा।

नयी दिल्ली। क्ले कोर्ट भले ही युकी भांबरी का पसंदीदा नहीं हो लेकिन उनका कहना है कि वह फ्रेंच ओपन की चुनौती के लिये तैयार हैं और लंबी रैलियों के दौरान रोलां गैरां में संयमित रहना ही उनके पहले अभियान के लिये अहम होगा। युकी ने फ्रेंच ओपन की कट-आफ तारीख से पहले ही शीर्ष 100 में जगह बनायी, जिससे वह अपने कॅरियर में पहली बार सत्र के दूसरे प्रमुख टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश हासिल करने में सफल रहे। वह 2015 में क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम में क्वालीफायर में खेले थे, लेकिन दूसरे दौर में हार गये थे। युकी ने फ्रेंच ओपन एकल ट्राफियों की प्रदर्शनी कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘मैं जिनीवा (फ्रेंच ओपन से पहले अंतिम रेड क्ले टूर्नामेंट) में अभ्यास टूर्नामेंट में खेलूंगा। साथ ही मैं वहां परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने के लिये एक हफ्ते पहले वहां पहुंच जाऊंगा। पारंपरिक फ्रेंच ओपन कोर्ट अन्य क्ले कोर्ट की तुलना में इतने धीमे नहीं हैं। मेरे पास गंवाने के लिये कुछ नहीं है।'' इस 25 वर्षीय को स्विस कंपनी ने लग्जरी लांजिन्स घड़ी पेश की। 

उन्होंने कहा, ‘‘मूवमेंट और इस पर रफ्तार का आदि होना अहम होगा। मुझे लंबी रैलियों के दौरान संयमित रहना होगा। यही अहम होगा। आपको प्वाइंट तैयार करने के लिये 3-4-5 शाट खेलने होंगे।'' युकी इस समय 83 रैंकिंग पर काबिज हैं, उन्हें क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में खेलने से पहले कोरिया में कुछ हार्ड कोर्ट प्रतियोगितायें खेलनी होंगी। एआईटीए ने युकी के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रैंकिंग में सुधार करना चाहता हूं।’’ हाल में निचले स्तर के टूर्नामेंट में व्यापक मैच फिक्सिंग के संदेह की जांच के बारे में पूछने पर युकी ने कहा, ‘‘इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हर खेल की अपनी समस्यायें हैं, ऐसा कोई खेल नहीं है जिसमें अपने कुछ मुद्दे नहीं हो। अधिकारियों ने टेनिस को पाक साफ रखने के लिये अच्छा काम किया है।’’ लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भ्रष्टाचार में कोई भारतीय शामिल होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़