बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डालमिया की मां का हुआ निधन

bengal-cricket-association-joint-secretary-dalmiya-mother-passed-away

‘उन्हें पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था और सुबह नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह एक महीने से अधिक समय से बीमार थी और शहर के तीन अलग अलग अस्पतालों में उनका इलाज चला।’

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया की मां चंद्रलेखा का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं। पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की पत्नी चंद्रलेखा 72 बरस की थी। उनके परिवार में बेटे अविषेक के अलावा बेटी वैशाली शामिल हैं जो पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्य हैं।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रन से हराया, टी20 में लगातार पांचवीं हार

पारिवारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्हें पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था और सुबह नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह एक महीने से अधिक समय से बीमार थी और शहर के तीन अलग अलग अस्पतालों में उनका इलाज चला।’’ पिछली बार उन्हें पिछले साल नवंबर में ईडन गार्डन्स में जगमाहन डालमिया वार्षिक कानक्लेव के दूसरे सत्र के दौरान देखा गया था जिसमें ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, ग्रीम स्मिथ और मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे पूर्व दिग्गजों के अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़