बेंगलुरू एफसी का मुख्य कोच पद छोड़ेंगे अल्बर्ट रोका

Bengaluru FC head coach Albert Roca decides not to renew contract, leaves club
[email protected] । May 17 2018 5:05PM

बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच अल्बर्ट रोका ने अपने अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया जो इस महीने के आखिर में समाप्त हो जाएगा। स्पेन के 55 वर्षीय रोका ने जुलाई 2016 में दो साल के लिये टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था।

नयी दिल्ली। बेंगलुरू एफसी के मुख्य कोच अल्बर्ट रोका ने अपने अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया जो इस महीने के आखिर में समाप्त हो जाएगा। स्पेन के 55 वर्षीय रोका ने जुलाई 2016 में दो साल के लिये टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। उन्होंने निजी कारणों से अपने अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया। क्लब के सीईओ पार्थ जिंदल ने बयान में कहा, ‘‘अल्बर्ट रोका ने हमें जो राह दिखायी उसके लिये बेंगलुरू एफसी और सबसे महत्वपूर्ण भारतीय फुटबाल हमेशा उनका आभारी रहेगा। यहां तक मुश्किल परिस्थितियों में वह अपने सिद्वांतों और शैली पर कायम रहे और इससे पता चलता है कि वह किस तरह के कोच और व्यक्ति हैं।’’

रोका ने बेंगलुरू एफसी को एएफसी कप के नाकआउट चरण में पहुंचाने के एक दिन बाद यह फैसला किया। बेंगलुरू ने ढाका में अबहानी लिमिटेड ढाका को 4-0 से हराया था। एएफसी कप के अंतरक्षेत्रीय प्लेआफ सेमीफाइनल्स अगस्त में खेले जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़