बेंगलूरू से ड्रा के बाद पुणे प्लेआफ की दौड़ में बरकरार

Bengaluru FC hold FC Pune City to a 1-1 draw with a second-half resurgence
[email protected] । Feb 17 2018 11:52AM

बेंगलूरू एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा के बाद पुणे एफसी ने इंडियन सुपर लीग प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखी है। पुणे के कोच रांको पोपोविच इस नतीजे से खुश होंगे क्योंकि उनकी टीम 29 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बरकरार है।

बेंगलूरू। बेंगलूरू एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा के बाद पुणे एफसी ने इंडियन सुपर लीग प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखी है। पुणे के कोच रांको पोपोविच इस नतीजे से खुश होंगे क्योंकि उनकी टीम 29 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बरकरार है।

बेंगलूरू पहले ही प्लेआफ में जगह बना चुका है और 34 अंक लेकर शीर्ष पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़