जोफ्रा की गेंदबाजी देखना शानदार, मोर्गन बोले- अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है
आईसीसी विश्व कप और एशेज श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद आर्चर को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रेणी में केन्द्रीय अनुबंध दिया है।
मुंबई। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयोन मोर्गन ने सोमवार को कहा कि जोफ्रा आर्चर अपने छोटे से करियर में टीम के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित हुए है लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी आना बाकी है। आईसीसी विश्व कप और एशेज श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद आर्चर को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रेणी में केन्द्रीय अनुबंध दिया है। मोर्गन 24 साल के इस खिलाड़ी के विकास से प्रभावित है।
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिये जॉनी बेयरस्टॉ इंग्लैंड की टीम से बाहर
उन्होंने कहा कि मुझे वह कमाल का लगता है। जोफ्रा की गेंदबाजी को देखना शानदार है। उसके पास गति है और वह तुरुप का इक्का है। वह हर प्रारूप में किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकता है। मोर्गन ने कहा, ‘उसे जो भी चुनौती दी गयी वह उससे सफलता पूर्वक बाहर निकला। हमने अभी उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है। वह अब भी हर समय सीखने की कोशिश करता है।’ आर्चर विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने एशेज श्रृंखला में 20.27 की औसत से 22 विकेट लिये।
अन्य न्यूज़