भारतीय खिलाड़ियों को लोकसभा ने दी शुभकामनाएं
[email protected] । Aug 5 2016 2:32PM
रियो ओलंपिक में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ियों को लोकसभा ने आज शुभकामनाएं दीं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ओलंपिक खेलों में पहली बार इतना बड़ा भारतीय प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है।
रियो ओलंपिक में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ियों को लोकसभा ने आज बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ब्राजील के रियो में पांच अगस्त से आयोजित हो रहे 31वें ओलंपिक खेल दक्षिण अमेरिकी महाद्वीपीय देश में इस प्रकार का पहला आयोजन हैं। उन्होंने कहा कि ये ओलंपिक खेल विश्व में मित्रता और सद्भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि ओलंपिक खेलों में पहली बार इतना बड़ा भारतीय प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है और यह सदन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देता है। इसके बाद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनकी बात का समर्थन किया। गौरतलब है कि भारत का 118 सदस्यीय दल रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिए वहां पहुंच चुका है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़