बाईचुंग भूटिया ने सिक्किम में जीत के लिए SKM को दी बधाई

bhaichung-bhutia-congratulates-skm-for-victory-in-sikkim

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने प्रदेश की 32 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिली हैं।

गंगटोक। भारत के पूर्व फूटबॉल कप्तान और हामरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के कार्यकारी अध्यक्ष बाईचुंग भूटिया ने शनिवार को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की राज्य विधानसभा और प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट पर जीत के लिए बधाई दी। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने प्रदेश की 32 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 15 सीटें मिली हैं।

इसे भी पढ़ें: कोपा अमेरिका फुटबॉल टीम में मेस्सी और अगुरो के सुपरस्टार शामिल

भूटिया ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं एसकेएम और इसके अध्यक्ष पी एस गोले को विधानसभा में जीत के लिए बधाई देता हूं। भूटिया ने पिछले साल अप्रैल में भ्रष्टाचार मुक्त सिक्किम बनाने के लिए एचएसपी का गठन किया था लेकिन मतदाताओं को लुभाने में विफल रहे।

इसे भी पढ़ें: इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सत्र अहमदाबाद में खेला जाएगा

भूटिया की पार्टी ने प्रदेश में 20 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारा था लेकिन सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। वह स्वयं दो सीटों से मैदान में थे और दोनों पर उनकी जमानत जब्त हो गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़