आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के मामले में नौ लोग गिरफ्तार

Bhopal: Nine held for betting on IPL match
[email protected] । Apr 25 2018 5:37PM

भोपाल क्राइम ब्रांच ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सटोरियों के पास से दो टेलीविजन, 42 मोबाइल, दो लैपटॉप, रिमोट, सेटअप बॉक्स, कॉल रिकार्डर एवं लाखों के सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर जब्त किये हैं।

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश सिंह चंदेर ने आज बताया, ‘‘मुखबिर की सूचना पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने सनराइजर्स हैदराबाद एवं मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मुकाबले में सट्टा लगाने के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ उन्होंने कहा कि शहर के गोविंद गार्डन क्षेत्र के एक फ्लैट से सात लोगों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा, जबकि दो सटोरियों को पिपलानी इलाके स्थित सताक्क्षी गार्डन में दबोचा गया। 

चंदेर ने बताया कि पुलिस ने इन सटोरियों के पास से दो टेलीविजन, 42 मोबाइल, दो लैपटॉप, रिमोट, सेटअप बॉक्स, कॉल रिकार्डर एवं लाखों के सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर जब्त किये हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हेमंत अग्रवाल (25), प्रमोद कुमार प्रजापति (28), लतीफ खान (28), रोहित सितोले (19), विकास यादव (22), हरीश कुमार (23), आकाश यादव (24), विनय राय (26) एवं लाखन सिंह राजपूत (42) के रूप में की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़