भुवी ने सुधार के लिये अनुभवी और बेहतर फिटनेस को श्रेय दिया

Bhuvi credits experienced and better fitness for improvement
[email protected] । Apr 21 2018 7:09PM

भुवनेश्वर कुमार जिस टीम से भी जुड़ते हैं उसके वे अहम सदस्य बन जाते हैं तथा भारत और सनराइजर्स हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अनुभव और शानदार फिटनेस से वह पहले से बेहतर गेंदबाज बन पाये।

मुंबई। भुवनेश्वर कुमार जिस टीम से भी जुड़ते हैं उसके वे अहम सदस्य बन जाते हैं तथा भारत और सनराइजर्स हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अनुभव और शानदार फिटनेस से वह पहले से बेहतर गेंदबाज बन पाये। भुवनेश्वर ने अब तक 86 वनडे में 90 और 26 टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 28 विकेट लिये हैं और वह कप्तान कोहली के भरोसेमंद गेंदबाज हैं। मेरठ में जन्में इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा बदलाव अनुभव और चीजों से सीखना है। किसी भी स्तर पर शुरू में आप उन स्थानों या माहौल के बारे में नहीं जानते इसलिए जब आप खेलते रहते हो तो आपकी जानकारी बढ़ती है। कुछ भी आसान नहीं है। इसलिए पिछले दो तीन वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया उससे मुझे बेहतर गेंदबाज बनने में मदद मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अन्य जीत फिटनेस है। यह महत्वपूर्ण है जिससे आप लंबे समय तक खेल में बने रह सकते हो।’’

भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या वह किसी से सलाह लेते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। कुछ खास नहीं। मैं सामान्य तौर पर काम कर रहा हूं जैसे मैच अभ्यास , फिटनेस ड्रिल और खुद का कौशल। कुछ भी विशेष नहीं है। अपनी फिटनेस बनाये रखने और एक गेंदबाज के रूप में सुधार करने के लिये मैं प्रतिबद्ध रहा हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़