दक्षिण अफ्रीका की T20 टीम में बड़ा बदलाव, स्मट्स की जगह लिंडे को मिला मौका

big-change-in-south-africa-t20-team-entry-replaced-george-linde-in-place-of-jj-smuts
[email protected] । Sep 5 2019 3:23PM

भारत के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका ने आलराउंडर जॉन-जॉन ट्रेवर स्मट्स की जगह बायें हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे को शामिल किया। लिंडे इस समय भारत ए के खिलाफ अनधिकृत वनडे श्रृंखला खेलने के लिये भारत में ही हैं।

जोहानिसबर्ग। भारत के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका ने आलराउंडर जॉन-जॉन ट्रेवर स्मट्स की जगह बायें हाथ के स्पिनर जार्ज लिंडे को शामिल किया। लिंडे इस समय भारत ए के खिलाफ अनधिकृत वनडे श्रृंखला खेलने के लिये भारत में ही हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जरूरी फिटनेस मानकों को पूरा करने में विफल होने के कारण स्मट्स टीम से बाहर हो गये थे और उनकी जगह लिंडे को शामिल किया गया है। ’’

इसे भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक को चुना गया पाकिस्तान का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता

दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के साथ करेगी जिसका पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वान डर दुसेन (उप कप्तान), तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, बेयूरान हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जार्ज लिंडे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़