बेदी ने कुंबले के प्रति खेद जताया, बीसीसीआई को लताड़ा

Bishan Singh Bedi Slams BCCI For Kumble Treatment
[email protected] । Jun 30 2017 11:08AM

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण मुख्य कोच का पद छोड़ने वाले अनिल कुंबले के प्रति उन्हें खेद है।

हैदराबाद। पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण मुख्य कोच का पद छोड़ने वाले अनिल कुंबले के प्रति उन्हें खेद है। उन्होंने साथ ही इसके लिये बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की। बेदी ने कहा कि इस तरह की स्थिति पैदा करने के लिये बीसीसीआई के अधिकारी जिम्मेदार हैं जिसके कारण कोच को अपना पद छोड़ना पड़ा। उन्होंने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा, 'इस स्थिति से बचा जा सकता था। यह मैदान पर कौन बॉस है और मैदान के बाहर कौन बॉस है इसके बीच नहीं था। उन दोनों ने अपनी क्षमता से खेल की सेवा की। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम अलग रास्ता नहीं अपना सकते हैं।'

बेदी ने कहा, 'इसकी नौबत नहीं आनी चाहिए थी। कौन ऐसी नौबत लेकर आया। उन्होंने (बीसीसीआई) ऐसा होने दिया। वे अयोग्य लोग हैं। जहां तक लोढ़ा पैनल की बात है तो बीसीसीआई के अधिकारी अयोग्य हैं।' उन्होंने कहा, 'इस मामले में मुझे कुंबले के प्रति खेद है। अगर कुंबले के साथ इतने अच्छे परिणाम देने के बाद इस तरह का व्यवहार किया जाता है तो उनका स्थान लेने वाले के साथ क्या हो सकता है इसका अनुमान लगाया जा सकता है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़