बीएनपी परिबास ओपन: जोकोविच और ओसाका के लिए बुरा दिन

bnp-paribas-open-bad-day-for-djokovic-and-osaka

महिलाओं के चौथे दौर के मुकाबले में सिमोना हालेप को मार्केटा वोनद्रोसोवा से हार मिली। वहीं वीनस विलियम्स क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं, उन्होंने मोना बार्थेल को 6-4 6-4 से मात दी।

इंडियन वेल्स। बीएनपी पारिबस ओपन में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा जिसमें दुनिया के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गये। जोकोविच और फिलिप कोलश्रेबर के बीच तीसरे दौर का मैच रात को बारिश के कारण रोकना पड़ा था जो मंगलवार को शुरू हुआ। लेकिन इसमें जर्मनी के गैर वरीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के पांच बार के चैम्पियन जोकोविच पर 6-4 6-4 से जीत हासिल की। कोलश्रेबर का सामना गेल मोंफिल्स से होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय खेल प्राधिकरण ने दीपा को दो विश्व कप में भागीदारी की अनुमति दी

वहीं ओसाका को चौथे दौर के मुकाबले में महज एक घंटे में बेलिंडा बेनसिच से 3-6 1-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। ओसाका ने एक साल पहले इंडियन वेल्स में खिताब जीता था। महिलाओं के चौथे दौर के मुकाबले में सिमोना हालेप को मार्केटा वोनद्रोसोवा से हार मिली। वहीं वीनस विलियम्स क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं, उन्होंने मोना बार्थेल को 6-4 6-4 से मात दी। जोकोविच हालांकि युगल में बने हुए हैं, वह फैबियो फोगनिनी के साथ जोड़ी बनाये हैं। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी केई निशिकोरी, मारिन सिलिच और दानिल मेदवेदेव भी टूर्नामेंट से बाहर हो गये। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़