इंग्लैंड के इस महान आल राउंडर को ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ का बनाया गया सदस्य

Botham

पूर्व कप्तान बॉथम ने इंग्लैंड के लिये 1977 और 1982 के बीच 102 टेस्ट मैच खेले थे और वह ब्रेक्सिट के समर्थक हैं। इंग्लैंड की महिला टीम की पूर्व कप्तान रशेल हेहो-फ्लिंट के 2011 में चुने जोन के बाद ‘पीयरेज’ से नवाजे जाने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं।

लंदन।इंग्लैंड के महान आल राउंडर इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ का सदस्य बनाया गया। वह सरकार द्वारा ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ (उच्च सदन) के लिये चुने गये 36 नये दिग्गजों में शामिल हैं। पूर्व कप्तान बॉथम ने इंग्लैंड के लिये 1977 और 1982 के बीच 102 टेस्ट मैच खेले थे और वह ब्रेक्सिट के समर्थक हैं। 64 साल के खिलाड़ी को 2007 में चैरिटी और क्रिकेट में सेवाओं के लिये ‘नाइटहुड’ से सम्मानित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: AIFF ने आई लीग से जुड़ने के इच्छुक तीन क्लबों से मांगा स्पष्टीकरण

इंग्लैंड की महिला टीम की पूर्व कप्तान रशेल हेहो-फ्लिंट के 2011 में चुने जोन के बाद ‘पीयरेज’ से नवाजे जाने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं। वह सदन में ‘क्रासबेंच - स्वतंत्र - पीयर’ के तौर पर बैठेंगे। संन्यास के बाद वह क्रिकेट मैचों में कमेंटरी के अलावा चैरिटी अभियानों से जुड़ गये, जिसमें ल्यूकीमिया के शोध के लिये फंड जुटाना शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़