BPCL ने सिंधु को पदोन्नति, 75 लाख का पुरस्कार
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी पीवी सिंधु को 75 लाख रूपये का नकद पुरस्कार और पदोन्नति देने की घोषणा की।
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी पीवी सिंधु को 75 लाख रूपये का नकद पुरस्कार और पदोन्नति देने की घोषणा की। सिंधु 2013 से भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के साथ जुड़ी हैं और फिलहाल हैदराबाद कार्यालय में सहायक प्रबंधक (खेल) के रूप में काम करती हैं। सिंधु के लिए 75 लाख के पुरस्कार की घोषणा करते हुए बीपीसीएल के सीएमडी एस वरदराजन ने कहा कि इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को उप प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘पीवी सिंधु, बीपीसीएल की खिलाड़ी और भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने प्रतिभा और जज्बे का शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनकर भारतीय खेलों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।’’ हैदराबाद की सिंधु जब 14 साल की थी तब से बीपीसीएल उनका साथ दे रहा है और वह जुलाई 2013 में कंपनी से जुड़ गई थी।
अन्य न्यूज़