भारतीय अंडर-17 महिला फुटबाल टीम को ब्राजील ने दी करारी शकस्त

Brazil Under-19 Women Soccer Team
[email protected] । Jul 21 2018 7:12PM

भारतीय महिला अंडर -17 टीम को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग खेले जा रहे ब्रिक्स फुटबाल टूर्नामेंट में ब्राजील ने आज एकतरफ मुकाबले में 5-0 से मात दी।

नयी दिल्ली। भारतीय महिला अंडर -17 टीम को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग खेले जा रहे ब्रिक्स फुटबाल टूर्नामेंट में ब्राजील ने आज एकतरफ मुकाबले में 5-0 से मात दी। भारतीय टीम ने मैच में आक्रामक शुरूआत की लेकिन ब्राजील ने दूसरे हाफ में चार गोल कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम के पास मैच के आठवें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका था लेकिन सौम्या गुगुलोथ का शाट गोल पोस्ट के दूर से निकल गया।

मैच के 40 वें मिनट से पहले तक भारतीय गोलकीपर अर्चना ब्राजील के हमले को नाकाम करने सफल रहीं लेकिन मध्यांतर से पहले ब्राजील की टीम बढ़त लेने में कामयाब रही। हाफ टाइम के बाद ब्राजील ने मैच पर पूरी तरह से अपना प्रभुत्व बना लिया और टीम ने 65 वें में दूसरा गोल करने के बाद चार मिनट के अंदर तीन गोल किये। ये गोल 80 वें , 81 वें और 83 वें मिनट में हुये। भारतीय टीम का अगला मैच कल (22 जुलाई) को चीन के खिलाफ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़