धोनी को सम्मानित करेगा कैब, डालमिया लेक्चर नहीं होगा

[email protected] । Jan 11 2017 10:53AM

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) हाल में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को होने वाले मैच के दौरान सम्मानित करेगा।

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) हाल में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को होने वाले मैच के दौरान सम्मानित करेगा। कैब ने हालांकि जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर आयोजित करने की योजना टाल दी है क्योंकि लोढा समिति की सिफारिशों के कारण बोर्ड में अभी उठापटक चल रही है। 

कैब के एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘धोनी का उचित सम्मान किया जाएगा और हम पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के हाथों उन्हें सम्मानित करवाना चाहते हैं। हालांकि अभी इस पर कुछ भी अंतिम फैसला नहीं किया गया है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़