टेस्ट श्रृंखला से पहले 5 दिनों की छुट्टी नहीं ले सकते खिलाड़ी: सुनील गावस्कर

can-not-take-five-days-off-before-test-series-says-sunil-gavaskar
[email protected] । Aug 6 2018 8:40AM

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्विंग होती गेंदों के खिलाफ गंभीरता से अभ्यास नहीं करना भारत को भारी पड़ा।

दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्विंग होती गेंदों के खिलाफ गंभीरता से अभ्यास नहीं करना भारत को भारी पड़ा। गावस्कर ने कहा बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने सिर्फ आठ दिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला और वह (इंग्लैंड के साथ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 के अलावा आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच) वह भी एकदिवसीय मैच।

एकदिवसीय श्रृंखला में हार के बाद भारतीय टीम को पांच दिन का आराम मिला जिसे खिलाड़ियों ने यूरोप में बिताया। गावस्कर ने तीन दिनों के अभ्यास मैचों की ओर इशारा करते हुए ‘इंडिया टुडे चैनल’ से कहा, ‘वह कोई तैयारी नहीं थी। मैं समझ सकता हूं कि एक श्रृंखला खत्म होने के बाद आराम की जरूरत होती है लेकिन एक ही बार में पांच दिनों का आराम नहीं दिया जा सकता। यह दो मैचों के बीच में तीन- तीन दिनों का हो सकता है।’

उन्होंने अभ्यास मैच में सभी 18 खिलाड़ियों के साथ उतरने की योजना की भी आलोचना करते हुए कहा, ‘उन्हें कम से कम दो तीन दिवसीय मैच खेलने चाहिये थे। 18 खिलाड़ियों के साथ नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों के साथ। उन्हें अभ्यास मैचों को टेस्ट मैच की तरह लेना चाहिए था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भी अभ्यास मैच को रद्द किया और पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा।’

गावस्कर ने अगले मैच में टीम को अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि विदेशी हालात में आपको अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए। उन्हें खुद पर अच्छा करने का भरोसा होना चाहिए। मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़