कप्तान ने हमें कुछ कर दिखाने के लिये कहा था: वोक्स

[email protected] । Apr 24 2017 1:58PM

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को महज 49 रन पर समेटने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि कप्तान गौतम गंभीर ने अपने गेंदबाजों को कुछ कर दिखाने के लिये कहा था।

कोलकाता। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को महज 49 रन पर समेटने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि कप्तान गौतम गंभीर ने अपने गेंदबाजों को कुछ कर दिखाने के लिये कहा था। वोक्स ने मैच के बाद कहा, ''कप्तान ने हमसे कहा था कि एक लक्ष्य लेकर गौरवशाली प्रदर्शन करो। शुरूआती गेंदबाजों ने हमारे लिये राह बनाई जिसके बाद हम सिर्फ सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करते रहे।’’

केकेआर के लिये नाथन कूल्टर नाइल, वोक्स और कोलिन डे ग्रांडहोम ने तीन तीन विकेट लिये जबकि उमेश यादव को एक विकेट मिला। वोक्स ने कहा, ''कूल्टर नाइल और उमेश ने शुरूआती काम किया। जब मैं गेंदबाजी के लिये आया तो उतनी स्विंग नहीं मिल रही थी लेकिन सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी का फायदा मिला।’’ उन्होंने ईडन गार्डन की पिच को उम्दा बताते हुए कहा, ''यह गेंदबाजी के लिये अच्छी विकेट थी। ईडन गार्डन पर लाइन और लैंग्थ चूकने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है चूंकि यह बल्लेबाजों की ऐशगाह है। हमने उस मोर्चे पर कोई गलती नहीं की।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़