आखिरी ओवर वोक्स को देने पर कप्तान मोर्गन ने दी सफाई

[email protected] । Jan 23 2017 5:19PM

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि आखिरी वनडे में आखिरी ओवर क्रिस वोक्स को देने का फैसला बेन स्टोक्स को बचाने के लिये नहीं किया गया था जो पिछले साल टी20 विश्व कप में इसी तरह के दबाव के हालात में महंगे साबित हुए थे।

कोलकाता। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि भारत के खिलाफ औपचारिकता के आखिरी वनडे में आखिरी ओवर क्रिस वोक्स को देने का फैसला बेन स्टोक्स को बचाने के लिये नहीं किया गया था जो पिछले साल टी20 विश्व कप में इसी तरह के दबाव के हालात में महंगे साबित हुए थे। मोर्गन ने भारत पर पांच रन से मिली रोमांचक जीत के बाद कहा, ''ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं सोच रहा था कि उससे लगातार दो ओवर कराऊं क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और उसने पंड्या का विकेट लिया था।’’ एक बरस पहले वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में आखिरी ओवर में 19 रन चाहिये थे। कालरेस ब्रेथवेट ने स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। 

मोर्गन ने कहा, ''गेंदबाज कई बार चलते हैं और कई बार नहीं । गेंदबाजों ने हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन किया और हर बार उनकी यही कोशिश होती है।’’ पहले मैच में 350 रन का स्कोर नहीं बचा पाने के बाद आलोचना झेल रहे इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कल उम्दा प्रदर्शन किया। मोर्गन ने कहा, ''उन्हें इस तरह गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा। पहले दो मैचों की तुलना में प्रदर्शन बेहतर था और यह सुधार बहुत जरूरी था।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़