कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड गेंदबाजों को श्रेय दिया

[email protected] । Jan 27 2017 10:49AM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिये इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि मेजबान टीम ने 30 से 35 रन कम बनाये।

कानपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिये इंग्लैंड के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि मेजबान टीम ने 30 से 35 रन कम बनाये। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को सात विकेट पर 147 रन बनाने दिये। इंग्लैंड ने बाद में कप्तान इयोन मोर्गन के अर्धशतक से जीत दर्ज की। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘इंग्लैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली और वे जीत के हकदार थे। उनके गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छी लेंथ तथा अतिरिक्त तेजी और उछाल के साथ गेंदबाजी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें भी अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी लेकिन इस विकेट पर हमने 30 से 35 रन कम बनाये।’’ युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाने की भी कोशिश की। कोहली ने इस लेग स्पिनर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस पर (चहल) काफी विश्वास है। वह मेरे साथ आरसीबी में खेलता है। उसमें विकेट लेने की क्षमता है। वह अपनी योग्यता के प्रति आश्वस्त है।’’ 

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की। मोर्गन ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने आज बेजोड़ प्रदर्शन किया। मोईन अली ने विशेषकर शानदार खेल दिखाया। टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने भी अहम भूमिका निभायी। उन्होंने इस छोटे मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिये।’’ आफ स्पिनर मोईन अली ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी इकाई के रूप में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा। हमें खुशी है कि हम 1-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहे। वनडे से मुझे थोड़ा आत्मविश्वास हासिल हुआ लेकिन मैंने सही लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश की।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़