चैम्पियंस ट्रॉफी अतीत की बात, अब फोकस रियो पर: ओल्टमेंस

[email protected] । Jul 5 2016 4:59PM

लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस का अगला लक्ष्य रियो ओलंपिक है। चैम्पियंस ट्रॉफी में मिला रजत पदक टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

नयी दिल्ली। लंदन में चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस का अगला लक्ष्य रियो ओलंपिक है। चैम्पियंस ट्रॉफी में मिला रजत पदक टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इससे पहले 1982 में भारत ने कांस्य पदक जीता था। कोच ने पहुंचने के बाद कहा, ''हमारा लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी में पदक जीतना था जो हमने हासिल कर लिया। अब वह अतीत की बात है। हमें आगे की ओर देखना है और फोकस ओलंपिक पर है।’’ भारतीय हॉकी टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी और वालेंशिया में छह देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करके स्वदेश लौटी। चैम्पियंस ट्रॉफी में मिले रजत पदक के बाद भारत विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

ओल्टमेंस ने कहा, ''टीम को इतनी मेहनत के बाद ब्रेक की जरूरत है और इस ब्रेक के बाद हम फिर तैयारी करेंगे।’’ भारत वालेंशिया में छह देशों के टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा। इस टूर्नामेंट में 16 सदस्यीय टीम के ओलंपिक प्रारूप पर खेला गया। चैम्पियंस ट्राफी में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ''मेरे लिये यह सीनियर टीम के साथ खेलने का बड़ा मौका था और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ओलंपिक प्रारूप में खेलना चुनौतीपूर्ण था लेकिन हमने इससे बहुत कुछ सीखा।’’ चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम के कप्तान रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा, ''हमें अपनी उपलब्धि पर गर्व है। टीम को मिल रहे तमाम सहयोग के लिये हम शुक्रगुजार है। हमारा फोकस अब रियो खेलों पर होगा जिसमें हम उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़