BCCI ने आईसीसी से कहा, रणनीतिक दस्तावेज में शब्दों में बदलाव करो

Change wording of strategic document, BCCI tells ICC
[email protected] । May 18 2018 10:23AM

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने आईसीसी के रणनीतिक कार्य समूह की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की जिसमें भारत के राजस्व जुटाने पर अति-निर्भरता की बात कही गयी थी।

नयी दिल्ली। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने आईसीसी के रणनीतिक कार्य समूह की उस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की जिसमें भारत के राजस्व जुटाने पर अति-निर्भरता की बात कही गयी थी। अधिकारी ने समूह से इस संबंध में सुधार करने की बात कही। बीसीसीआई कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने एक बैठक में इस समूह को अपनी नाराजगी बयां की जिसने अपनी वैश्विक रणनीति रिपोर्ट में प्रसारणकर्ताओं की कमी के अलावा भारत पर अति-निर्भरता को चिन्हित किया है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘हमने आज रणनीतिक कार्य समूह को स्पष्ट बता दिया कि हमें दस्तावेज के शब्दों पर कड़ी आपत्ति है और वे भी इससे सहमत थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि बोर्ड को सौंपे जाने से पहले अंतिम रणनीतिक दस्तावेजों में सुधार कर दिया जायेगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़