चेन्नइयिन ने एटलेटिको डि कोलकाता से ड्रा खेला

गत चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल मैच में एटलेटिको डि कोलकाता को ड्रा पर रोका।

चेन्नई। गत चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल मैच में एटलेटिको डि कोलकाता को ड्रा पर रोका। पूर्व चैम्पियन एटीके को उसके मारकी खिलाड़ी हेल्डर पोस्टिगा ने 39वें मिनट में बढत दिलाई लेकिन दूसरे सत्र में चेन्नइयिन के लिये डेविड सुची ने 77वें मिनट में गोल दागा ।इस ड्रा से चेन्नइयिन 11 मैचों में 14 अंक लेकर छठे स्थान पर है जबकि एटीके 11 मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 

एफसी पुणे सिटी और केरला ब्लास्टर्स के भी इतने ही अंक हैं ।एटीके का गोल औसत पुणे (माइनस एक) और केरला (माइनस चार) से बेहतर है। कोलकाता के कोच जोस मोलिना ने कनाडा के स्ट्राइकर और अब तक सर्वाधिक गोल कर चुके लेन हुमे की जगह शुरूआती लाइनअप में जुआन बेलेंकोसो को उतारकर सभी को चौका दिया। पहले सत्र में हालांकि हुमे की कमी नहीं खली और एटीके ने काफी आक्रामक खेल दिखाया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़