माही के इन खिलाड़ियों के सामने टिक नहीं पाएंगे धुरंधर

chennai super kings playing 25 squad
अदिति तिवारी । Jan 30 2018 2:50PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के शुरुआत की तारीख का ऐलान हो गया है । लीग का 11वां सीजन 6 अप्रैल को मुंबई में शुरू होगा। हालांकि पहला मैच अगले दिन

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के शुरुआत की तारीख का ऐलान हो गया है । लीग का 11वां सीजन 6 अप्रैल को मुंबई में शुरू होगा।  हालांकि पहला मैच अगले दिन यानी 7 अप्रैल को मुंबई में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 मई को मुंबई में ही खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी और सबसे बड़ी बात यह है कि 2 साल के प्रतिबंध के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स वापसी हुई है। स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें 2 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था।

अब तक IPL इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इस बार की टीम को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि वे पूरी तैयारी के साथ इस बार मैदान में दिखाई देंगे। टीम में 25 खिलाड़ी शामिल है जिसमें से एम.एस. धोनी (15 करोड़), रविन्द्र जडेजा (7 करोड़) और सुरेश रैना (11 करोड़) को रीटेन किया गया था। 

 

इनके अलावा 22 अन्य खिलाडियों के नाम है:

 

केदार जाधव (7.8 करोड़), ब्रावो (6.4 करोड़), कर्ण शर्मा (5 करोड़) , शेन वाटसन (4 करोड़), शार्दुल ठाकुर (2.6 करोड़), रायडू (2.2 करोड़), मुरली विजय (2 करोड़), हरभजन सिंह (2 करोड़), फॉफ डु प्लेस्सिस (1.6 करोड़), मार्क वुड (1.5 करोड़), सैम बिल्लिंग्स (1 करोड़), इमरान ताहिर (1 करोड़), दीपक चहर (80 लाख) , मिचेल सेंटनर (50 लाख), लुन्गिसनी (50 लाख), आसिफ के एम (40 लाख), जगदीसन नारायण (20 लाख), कनिष्क सेठ (20 लाख) , मोनू  कुमार (20 लाख) , ध्रुव शोरे (20 लाख), क्षितिज शर्मा (20 लाख) और चैतन्य बिशनोई (20 लाख)।

 

आईपीएल के अभी तक के 10 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बार ट्रॉफी अपने नाम की है और इस बार भी वे खिलाडियों पर ज्यादा पैसे खर्च न करके क्वालिटी प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है। 2 वर्ष बाद आईपीएल में आने के बाद भी उनका लक्ष्य टूर्नामेंट को जीतना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़