चेन्नईयिन एफसी ने डेविड और मारिजियो से अनुबंध किया
[email protected] । Aug 6 2016 3:49PM
इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने आईएसएल के अगले संस्करण के लिए डेविड सुसी और मारिजियो पेलूसो के साथ अनुबंध किया है।
चेन्नई। इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने आईएसएल के अगले संस्करण के लिए डेविड सुसी और मारिजियो पेलूसो के साथ अनुबंध किया है। इटली के सेरी बी सेसेना के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद 34 वर्षीय सुसी चेन्नईयिन से जुड़े हैं। वहीं 31 वर्षीय पेलूसो का सेरी डी क्लब अल्टोविसेन्टिनो के साथ अनुबंध खत्म हुआ है।
चेन्नईयिन के मैनेजर मार्को माटेराज्जी ने कहा, ‘‘सुसी और पेलूसो के साथ अनुबंध करके हम लोग बहुत खुश हैं। सुसी का स्तर और अनुभव एवं पेलूसो का हुनर और प्रतिभावान होना खिताब बचाने के हमारे प्रयास के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़