चेन्नईयिन एफसी ने कसाबा लास्लो को 2020-21 सत्र के लिये मुख्य कोच नियुक्त किया

Chennaiyin FC

दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने रविवार को 20201-21 सत्र के लिये अनुभवी कसाबा लास्लो को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। हंगरी के 56 साल के लास्लो के लिये एशिया में यह पहली नियुक्ति होगी।

चेन्नई। दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने रविवार को 20201-21 सत्र के लिये अनुभवी कसाबा लास्लो को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। हंगरी के 56 साल के लास्लो के लिये एशिया में यह पहली नियुक्ति होगी।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरू की IPL की तैयारी, विराट कोहली ने कहा- पहली प्रेक्टिस बेहतर

उन्हें क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का दो दशक से ज्यादा समय का अनुभव है। वह आठ देशों में कोचिंग कर चुके हैं जिसमें दो राष्ट्रीय टीम यूगांडा और लिथुआनिया को कोचिंग देना भी शामिल है। वह ओवेन कोएल की जगह लेंगे जो टीम को 2019-20 आईएसएल सत्र के फाइनल में ले गये थे। कोएल हाल में जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच बन गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़