चेन्नईयिन FC ने केविन हिचकॉक को गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया
[email protected] । Jul 28 2018 4:51PM
इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने 2018-19 सत्र से पहले इंग्लैंड के केविन हिचकॉक को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया गया।
चेन्नई। इंडियन सुपर लीग चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने 2018-19 सत्र से पहले इंग्लैंड के केविन हिचकॉक को अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया गया। पिछले सत्र में 55 वर्षीय हिचकॉक बर्मिंघम सिटी के गोलकीपिंग कोच थे। क्लब की विज्ञप्ति के अनुसार वह हमवतन टोनी वार्नर की जगह लेंगे। हिचकॉक नये सहायक कोच पॉल ग्रोव्स के साथ काम करेंगे जो पिछले सत्र में बर्मिंघम के साथ काम कर चुके हैं।
हिचकॉक ने कहा, ‘मेरा कतर में काम करने का अनुभव शानदार रहा था और मैंने भारतीय फुटबाल और आईएसएल के बारे में काफी सकारात्मक चीजें सुनी हैं इसलिये मैं इसके लिये उत्साहित हूं।’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़